अरुण यादव
आजमगढ़।
49 साल पूर्व मुरादाबाद शहर से गायब हुई एक बच्ची को आजमगढ़ जिले की पुलिस ने ढूंढ निकाला। वह अब एक 34 वर्षीय बेटे की मां बन चुकी है। पुलिस उसे घर वालों से मिला दी। पुलिस के इस प्रयास की हर तरफ तारीफ हो रही है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए पुलिस आपरेशन मुस्कान योजना चला रही है। इसके तहत अपहृत/गुमशुदा लोंगों की बरामदगी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 दिसंबर 2024 को डा. पूजा रानी प्राथमिक विद्यालय पजावा बिलासपुर जनपद रामपुर द्वारा जनपद आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल से सम्पर्क करके सूचना दिया कि एक महिला फूला देवी/फूलमती उम्र करीब 57 वर्ष जो 49 वर्ष पूर्व सन् 1975 में गायब हो गयी थी। जब वह गायब हुई थी तो उसकी उम्र 8 वर्ष की थी। वह अपनी माँ श्यामादेई के साथ मुरादाबाद गयी थी, वहीं मुरादाबाद बाजार में एक बूढ़े व्यक्ति द्वारा उसे लालच देकर अपने साथ लेकर चला गया। जहाँ उसने बच्ची को कुछ दिन अपने साथ रखा। फिर एक व्यक्ति लालता प्रसाद गंगवार निवासी ग्राम रायपुर थाना भोंट जनपद रामपुर के हाथों बेच दिया। जहाँ लालता प्रसाद द्वारा पीड़िता से शादी की गयी। जिनसे इनके एक पुत्र सोमपाल पुत्र स्व. लालता प्रसाद उम्र करीब 34 वर्ष है। पीड़िता अपना परिवार तलाश रही है और आजमगढ़ की बता रही है।
उक्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेद्र लाल द्वारा बताये गये स्थान के बारे में जनपद के अलग अलग थानों से सूचना ली गयी तथा टीम का गठन करके आसपास के जनपदों में तलाश कराया गया। गठित टीम द्वारा जनपद रामपुर जाकर पीड़िता को जनपद में लाया गया। पीड़िता द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि उसके मामा का नाम रामचन्दर है। जो चूँटीदार में रहते हैं। जिनके घर के आंगन में एक कुँआ हैं। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के आधार पर चूँटीदार गाँव व इससे मिलते-जुलते नाम आजमगढ़ व आजमगढ़ के आस-पास के जिलों में तलाश किया गया, तो पाया गया कि चूँटीदार गांव जनपद मऊ के दोहरीघाट थाने में हैं। पुलिस द्वारा पीड़िता द्वारा बताये गये स्थान के बारे में और अधिक जानकारी/खोजबीन करते हुए पीड़िता के मामा के घर पर पहुँचा गया। जहाँ पीड़िता के 3 मामा में से एक मामा रामहित पुत्र पाँचू अभी जिंदा हैं। जिनके द्वारा पीड़िता के गुमशुदी की पुष्टि करते हुए बताया गया कि पीड़िता का एक भाई भी है। जिसका नाम लालधर पुत्र स्व. विक्रम है। जो जनपद आजमगढ़ के थाना रौनापार क्षेत्रांर्गत ग्राम वेदपुर में रहता है। पीड़िता के भाई से इस बात को पूँछने पर उसके द्वारा पीड़िता के गुमशुदा होने की बात को स्वीकारा गया। पीड़िता को उसके परिवार वालों से मिलाया गया। जिससे पीड़िता व उसके परिवार वालों के चेहरे पर खुशी की लहर है।