दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
फवई विकास खंड के नाहरपुर गांव में स्थित श्री मथुरा इंटर कालेज में सोमवार को छात्रा कुमारी प्रज्ञा यादव का जोरदार स्वागत किया गया। वह पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मशताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में शासन द्वारा निर्धारित अटल सुशासन सप्ताह के अवसर पर महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।जिसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पवई ब्लाक क्षेत्र में स्थित श्री मथुरा इंटर कालेज नाहरपुर की प्रतिभावान छात्रा कुमारी प्रज्ञा यादव का प्रथम स्थान प्राप्त की। इस उपलक्ष्य में सोमवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य अनूप कुमार कश्यप की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने उसका माल्यार्पण किया।
प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र छात्राओं को समय,संयम एवं नियमित अभ्यास का महत्व बताते हुए निरंतर अग्रसर होने का संदेश दिया।
डॉ. सन्तोष कुमार ने अभिभावकों से सभी छात्रों को समय से स्कूल भेजकर उनकी प्रतिभा एवं जिज्ञासा को पूरा करने के लिए तैयार करने को कहा।
इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार, मुकेश कुमार, अंकेश पटेल, रमेश यादव, राजेश यादव, ब्रजेश यादव, राम मूरत यादव, राजेश सिंह, मुलायम सिंह, रामजीत यादव,राम मूर्ति यादव, बालमुकुंद यादव, हरिश्चंद, संजय, नितीश,अतुल आदि उपस्थित रहे।