दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
बूढनपुर तहसील क्षेत्र के पासीपुर गांव के ग्रामीणों ने चक मार्ग की पैमाई से असंतुष्ट होकर गांव में ही विरोध प्रदर्शन किए। आरोप है कि बूढ़नपुर तहसीलदार के नेतृत्व में चक मार्ग की पैमाइश की गई। जो पूरी तरह से गलत है। कागज में चक मार्ग जहां स्थित है उसे हटाकर विपक्षियों से मिलकर राजस्व टीम द्वारा हेरा फेरी की जा रही है। सैकड़ो वर्षों से जहां पर चक मार्ग स्थित है। प्रॉपर्टी डीलर से मिलकर तहसील प्रशासन द्वारा काफी हेर फेर किया जा रहा है। गरीबों के हक पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। चक मार्ग की पैमाइश इसके पूर्व सैकड़ो बार की गई, लेकिन अधिकारी, कर्मचारी विपक्षियों से मिलकर हम गरीबों की जमीन में गलत तरीके से चक मार्ग पाटने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही अधिकारीयों द्वारा फर्जी मुकदमा में गरीबों को फंसा दिया गया है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल द्वारा हम ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। इस मौके पर हरिगेन प्रजापति, हरगुन प्रजापति, नारायण राजभर, हरेंद्र राजभर, श्याम नारायण राजभर, जंग बहादुर, हरिहर, एकादशी, चंद्रजीत, कलावती, लीलावती सहित अनेक लोगों पर स्थित रहे।