नीरजा कान्त मिश्र
आजमगढ़।
नगर पंचायत निजामाबाद कस्बा में रविवार की सुबह हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अरुण सिंह देगवाल ने कॉमन फेसेलिटी सेंटर में प्रसिद्ध ब्लैक पॉटरी उद्योग को देखा। प्रयागराज हाईकोर्ट के जज ने शिल्पकारों से ब्लैक पॉटरी के बारे जानकारी हासिल किया। और लाइव डेमो देखा। निजामाबाद कस्बा में ब्लैक पॉटरी देखने के लिए वह अपनी पत्नी के साथ सीएफसी भवन पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर काफ़ी समय तक शिल्पकारों से मिट्टी से बन रहे बर्तन को बनते हुए देखा और शिल्पकारों से जानकारी लिए। उन्होंने निजामाबाद के विश्व विख्यात मिट्टी के बर्तन बनाने के हस्तशिल्प को देखा। नेशनल अवार्ड पाने वाले हस्तशिल्पी सोहित प्रजापति व बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि निजामाबाद की हस्तशिल्प ब्लैक पॉटरी सालाना कारोबार बढ़ रहा है। पूर्वांचल के अन्य जिलों से भी अन्य सामान निर्यात किये जा रहे हैं। यह क्षेत्र जी आई हब के रूप में पहचान बना रहा है। और निजामाबाद के इस सीएफसी भवन में अन्य अधिकारियों ने भी शिल्पियों का डेमो देखा। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स निजामाबाद कस्बा में तैनात थी। इस अवसर पर तहसीलदार केशव प्रसाद, थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजय यादव और काफ़ी संख्या में शिल्पकार मौजूद रहे ।