दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
अहरौला ब्लाक क्षेत्र में स्थित श्री शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी में चल रहे तीन दिवसीय 32 वीं जिला स्तरीय स्काउट और गाइड प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि आरटीओ मंडल आजमगढ़ डॉ आरएन चौधरी व विशिष्ट अतिथि आरटीओ आरआई पवन सोनकर रहे। इस प्रतियोगिता में 11 कालेज के स्काउट और गाइड के कुल 19 टीमों ने प्रतिभाग किया। स्काउट और गाइड के जिला कमिश्नर डॉ अजीत सिंह व जिला सचिव प्रवीण सिंह द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। आरटीओ डॉ आरएन चौधरी व आरआई पवन सोनकर द्वारा सबसे पहले गाईड की बालिकाओं द्वारा टेंट लगाकर गृहस्थी की मूलभूत व्यवस्था को प्रदर्शित करता कैप बनाया था। जिसमें रंगोली, साज सज्जा, पूजा घर, शौचालय, स्टोर रूम, रसोई सभी बिंदुओं पर बारी बारी से निर्णायक मंडल के लोगों ने लगभग एक दर्जन गाइड के कैंपों का निरीक्षक कर मूल्यांकन किया। हर कैंप में कहीं खीर, कहीं वाटी चोखा, कहीं बेशन का फारा बनाया गया था। अधिकारियों ने प्रतिभागियों से कुछ सवाल भी पूछे, इसके बाद स्काउट के बालकों द्वारा तैयार किये कैंपों का निरीक्षक कर मूल्यांकन किया सवाल भी पूछे। श्री शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी के सीनियर गाईड टीम आल ओवर चैंपियन रही, तो उद्योग विद्यालय कोयलसा की स्काउट की सीनियर टीम आल ओवर चैंपियन रही। जूनियर वर्ग में श्री शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी की स्काउट और गाइड दोनों में आल ओवर चैंपियन बनी। कटवा गहजी के स्काउट टीम आल ओवर सेकेंड स्थान, गाईड में राहुल चिल्ड्रेन एकेडमी रैदोपुर को आल ओवर सेकेंड स्थान प्राप्त हुआ। संबोधित करते हुए आरटीओ डॉ आरएन चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में निरीक्षण में बहुत कुछ सीखने को मिला तो स्काउट और गाइड के प्रतिभागीयों को सीखाने को मिला वास्तव में महसूस हुआ। यही जीवन है तिनका तिनका जोड़कर चाहे मनुष्य हो या पक्षी आशियाना तैयार करता है। आत्मनिर्भरता, सृजनशीलता, स्वाभीमान को विषम परिस्थितियों में बनाये रखना ही स्काउट और गाइड की आत्मा है। वही आरआई पवन सोनकर ने कहा जीवन एक संघर्ष है। स्काउट और गाइड के प्रतिभागीयों से मुझे भी सीखने को मिला है। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त आजमगढ़ नौसाद अली सिद्धिकी ने स्काउट और गाइड पर विस्तार से जानकारी दी। मौके पर प्रबंधक अशोक सिंह, प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह, बलवंत सिंह, संजय राठौर, राजीव कुमार सिंह, प्रधान सफीक अहमद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *