दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के 32 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तीन दिवसीय कार्यक्रम अहरौला ब्लाक क्षेत्र में स्थित श्री शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी के परिसर में आयोजित है। कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को जनपद के कुल लगभग बारह स्कूलों के बालक व बालिका सहित कुल बीस टीमों ने प्रतियोगिता में भाग किया। दूसरे दिन सबसे पहले प्राथमिक चिकित्सा, संकेतिक वार्ता, साहसिक क्रिया कलाप, शारीरिक प्रदर्शन, प्रदर्शनी, स्किल ओरमा आदि कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। परिणाम के लिए स्काउट के ट्रेनरों में जज के रूप में प्रमोद दूबे,मदन चौहान, रामनिवास, रामबदन, तो गाइड की जज नीलम, आकांक्षा, निधि, कविता को दायित्व दिया गया था। बिंदूबार मानिटरिंग कर रहे थे। आयोजक समिति के स्काउट और गाइड के जिला सचिव प्रवीण सिंह ने बताया कि मौके पर जजों द्वारा अपनी रिपोर्ट निर्णायक मंडल को दी जायेगी, फिर अंतिम दिन टीमों के प्राप्त स्थानों की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह, राजीव कुमार सिंह, बलवंत सिंह, राकेश सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, अभय सिंह, देवानंद सरोज आदि लोग मौजूद रहे।