दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ ग्राम पंचायत में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गयी। साथ ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर हम गांव में जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं। साथ उनकी समस्या को त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों से कहकर समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया जा रहा। मेरे द्वारा हर गांव में संपर्क किया जा रहा। आठ दिसंबर 2024 को कौड़िया में बृहद जनसभा आयोजित की गयी है। जिसमें मुख्य वक्ता ओमप्रकाश राजभर रहेंगे। महा प्रधान प्रतिनिधि अंकित गुप्ता ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से रु-ब-रु कराया। पंचायती राज मंत्री से उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर हमारे क्षेत्र में जल निकासी की समस्या है। मंत्री ने डीपीआरओ को निर्देशित किया और शीघ्र ही जल निकासी की समस्या का निस्तारण करने को कहा। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जो भी समस्याएं हैं, प्रमुखता के आधार पर उन्हें निपटाई जाए। बीजेपी के युवा नेता रविकांत तिवारी ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार ग्राम पंचायत स्तर से समस्याओं के निस्तारण के लिए पंचायती राज मंत्री को गांव में भेजकर उनकी समस्या को जानने और त्वरित निस्तारण करने की योजना बनाई है। हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि पंचायती राज मंत्री लगभग सभी ग्राम पंचायत का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही समस्या का निस्तारण भी कर रहे हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी, शिवम सोनी, सत्यम सोनी, अमित सोनी, रविकांत, अंकित, हरिवंदना प्रजापति, रघुनाथ प्रजापति, सत्यम चौरसिया, विनोद राजभर, अनिल गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजय गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।