दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
दीवानी बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन के पहले दिन गहमा गहमी के बीच अध्यक्ष मंत्री समेत 22 पदों के लिए कुल 35 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए प्रभाकर सिंह ,अनिल कुमार सिंह , वीरेंद्र यादव तथा अशोक कुमार पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मंत्री पद के लिए नीरज द्विवेदी, रवीद्र कुमार यादव, संतोष दुबे, कृष्ण कुमार पांडेय ,मनीष कुमार, रतिभान सिंह, सोरख यादव तथा त्रिभुवन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए ईश्वर शरण लाल तथा हरिकेश यादव ने पर्चा भरा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए श्रवण कुमार सिंह, महेंद्र यादव, हरि कुमार राम तथा आबू तल्हा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सह मंत्री के तीन पदों के लिए अखिलेश कुमार, जितेंद्र यादव, अशोक कुमार राय, ध्रुव कुमार मिश्रा तथा प्रशांत कुमार राय ने पर्चा दाखिल किया। कोषाध्यक्ष के लिए बृजेश कुमार मिश्रा तथा अरविंद कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ कार्यकारिणी के 6 पदों के लिए जगदीश यादव, नीरज कुमार पांडेय, उपेंद्र कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार , कमला प्रसाद तथा देश दीपक श्रीवास्तव ने जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी के 6 पदों के लिए महेंद्र सरोज और सैयद हामिद हसन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है।