दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
जनपद के सबसे बड़े अधिवक्ता संगठन दीवानी बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। नामांकन से पहले चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने अपने टीम के साथ दीवानी परिसर में लगे हुए सभी प्रत्याशियों के पोस्टर बैनर उतरवाए। बृजेश कुमार सिंह ने सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के हिदायत दी। नामांकन पांच तथा छह दिसंबर को होगा।
अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अनिल कुमार सिंह और प्रभाकर सिंह गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। प्रत्याशी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह 6 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अध्यक्ष मंत्री समेत 22 पदों के लिए कल 68 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। उम्मीद है कि ज्यादातर प्रत्याशी गुरुवार को ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस चुनाव में कुल 1984 अधिवक्ता 19 दिसंबर को अपने नए पदाधिकारी का चुनाव करेंगे। चुनावी प्रक्रिया शुरू होते हैं दीवानी न्यायालय परिसर में राजनीति का माहौल गर्म हो गया है चुनावी मठाधीशो ने गुणाभाग लगाना शुरू कर दिया है। सभी प्रत्याशी अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।