दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी उमाशंकर पाण्डेय द्वारा बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन बूढ़नपूर के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसमें 10 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक नामांकन किया जाएगा। 11 दिसंबर को मत पत्रों की जांच व वापसी की जाएगी। मतदान 27 दिसंबर को सुबह प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेगा। इसी दिन मतगणना 2:30 से की जाएगी। उन्होंने अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारियों से लेकर बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं से अपील किया कि अध्यक्ष पद के लिए पंजीकरण शुल्क 1500 रुपया है, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए ₹700, उपाध्यक्ष पद के लिए ₹300, मंत्री पद के लिए ₹1500, सह मंत्री प्रशासन के लिए ₹300 शुल्क है। सह मंत्री पुस्तकालय के लिए ₹300 व मंत्री प्रकाशन के लिए ₹300, कोषाध्यक्ष के लिए ₹ ₹300, सदस्य कार्यकारिणी के लिए भी ₹300 और सदस्य के लिए ₹300 शुल्क एल्डर कमेटी द्वारा तय किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक पर्चा खरीदकर नामांकन कर सकते हैं। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री जगत नारायण तिवारी, मंत्री राम विनय यादव, आद्या प्रसाद, सौरभ सहाय श्रीवास्तव, उपेन्द्र पाठक, शीतला प्रसाद चौबे, डब्लू चौबे, भैरव यादव, सुभाष चौबे, सुरेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र, राजकुमार, वीरेंद्र यादव, जयप्रकाश पांडेय सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।