दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के हुसामपुर गांव में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा लाखों रुपए फर्जी तरीके से निकालकर कागजों में काम पूर्ण दिखा दिया और पूरे गांव में सफेद बालू और पुरानी सरिया एवं सेमा ईट से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके कारण गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लेकिन ग्राम सचिव लगभग बीस लाख रुपया का केवल कागज पर निर्माण कराया दिखाकर सभी पैसों का बंदरबाट कर रहा है। वह गांव में कभी आते नहीं हैं। केवल अपना दो निजी आदमी रखकर काम करवाते हैं और वे लोग परिवार रजिस्टर की नकल बनाने के नाम दो हजार लेते हैं। जिसके कारण अक्सर सचिव और ग्रामीणों में विवाद होता रहता है। बुधवार को गांव के दर्जनों लोगों ने खण्ड विकास अधिकारी रानी कि सराय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर उक्त सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने और घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण को रोककर अच्छी सामग्री से निर्माण कार्य करने कि मांग किया है। और घटिया हुए सरकारी कार्य की जाँचकर और सरकारी कई लाख रुपए की बंदरबाट करने की जांच और कागजों पर हुए कामों की जांच करने की मांग खण्ड विकास अधिकारी रानी कि सराय को क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि वीरेन्द्र नाथ मिश्र, ग्राम पंचायत के निर्माण समिति के अध्यक्ष नीरजा कान्त मिश्र, ग्राम पंचायत सदस्य अजय कुमार, पूर्व प्रधान रंजीत चौहान आदि लोगों ने विधिक कार्यवाही करने की मांग किया है। खण्ड विकास अधिकारी रानी की सराय आराधना त्रिपाठी ने सभी ग्राम वासियों से कहा है कि हम सभी प्रकरण कि जांच कर विधिक कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को भेजेंगे।