दैनिक भारत न्यूज
जौनपुर।
जिले के मीरगंज थाने की पुलिस द्वारा खाली गैस सिलेंडर की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों चोरों की निशानदेही पर चुराकर रखे गये 190 गैस सिलेंडर बरामद हुआ। पुलिस गिरफ्तार चोरों को जेल भेजवाकर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
एसपी ग्रामीण जौनपुर शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात को अपनी टीम के मोलनापुर निर्माणधीन नहर पुलिया के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिसमें धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम हरिपुर सरायदासू सैदाबाद पुलिस चौकी के पास थाना हँडिया जनपद प्रयागराज हालपता करौहा थाना उतराँव प्रयागराज और दूसरा सौरभ पुत्र रामबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ला कला थाना सोहागी जनपद रीवा मध्य प्रदेश हालपता पप्पू पासी के मकान में सैदाबाद पुलिस चौकी के पीछे CHC के सामने थाना हँडिया प्रयागराज का नाम शामिल है। पुलिस इन दोनों चोरों की निशानदेही पर 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का बरामद किया गया। जिसमें से थाना मीरगंज अन्तर्गत ग्राम सेमरी के जनार्दन इण्डेन गैस एजेन्सी से 141 सिलेण्डर 19 नवंबर 2024 को और 27 मई 2024 को थाना क्षेत्र के पवारा के कुँवरपुर गैस एजेन्जी से 49 सिलेण्डर चोरी किया गया था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इन दोनों चोरों से मिले इनपुट के आधार पर अन्य की तलाश करते हुए मामले की गहनता से जांच की जा रही है।