आशीष तिवारी

आजमगढ़।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के चकगंज अलीशाह सरावां गांव निवासी रमाकांत यादव मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के फूलपुर पवई क्षेत्र के विधायक हैं। पूर्व में वह सपा, बसपा और भाजपा के सांसद रह चुके हैं। मौजूदा समय में जहरीली शराब से हुई कई लोगों की मौत के आरोप में फतेहपुर जिला जेल में निरुद्ध हैं। रमाकांत यादव 28 माह से जेल की हवा खा रहे हैं। पुलिस जल्द ही अपराध जगत से अर्जित की गयी संपत्तियों की जांच कर उसे जब्त की जाएगी। संपत्तियों का आंकड़ा जुटाया जा रहा है।

अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल में 21 फरवरी 2022 की रात को जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गयी थी। जबकि 45 लोग बीमार हुए थे। पुलिस की जांच में पता चला कि जिस जहरीली शराब पीने से यह घटना हुई है। वह सरकारी दुकान रमाकांत यादव के नाम थी। इसकी देखभाल रमाकांत का भांजा मंगेश यादव कर रहा था। इस जहरीली शराब कांड में ही पुलिस ने रमाकांत यादव को भी आरोपी बनाया। 29 जुलाई 2022 को पुलिस ने रमाकांत यादव को गिरफ्तार कर ली, तभी से वह जेल में बंद हैं।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि माहुल जहरीली शराब कांड के मामले में कुछ आरोपी जेल में हैं, जबकि कुछ बाहर हैं। इस मामले में चिन्हित ज्यादातर आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। जबकि चार आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई प्रचलित है। गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपियों की संपत्ति चिन्हीत करके उसे जब्त की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *