दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
नवंबर 2024 को आजमगढ़ पुलिस के चार उपनिरीक्षक रिटायर हो गये। शनिवार को इनके सम्मान में पुलिस लाइन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सभी का मुंह मीठा करार विदाई दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग को अपने जीवन का अमुल्य योगदान देकर शनिवार को चार उप निरीक्षक सेवा निवृत्त हुए। इनमें उप-निरीक्षक रणजीत सिंह,
उप-निरीक्षक रमाशंकर दुबे, उप-निरीक्षक राय साहब सिंह और उप-निरीक्षक नन्दलाल राम का नाम शामिल है। रिटायर हुए इन पुलिस वालों को एसपी स्वयं माल्यार्पण किए। यादगार के तौर पर मोमेंटो दिए। सभी का मुंह मीठा कराकर इनके आने वाले भविष्य के लिए स्वास्थता की कामना किए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह आदि मौजूद रहे।