दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र वैभव कृष्ण द्वारा यूपी और बिहार के बार्डर पर गत दिनों छापा मारकर पुलिस के वसूली गैंग का बड़ा खुलासा किया था। इस मामले में बलिया जिले के नरही थाने के करीब 40 से अधिक पुलिसवालों पर गांज गिरी। इनमें से कई निलंबित और कईयों को नरही थाने से हटा दिया गया।
इस घूसकांड का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हो पाया कि नरही पुलिस का एक और कारनामा उजागर हुआ। नरही थाने में तैनात सिपाही कौशल पासवान और ऋषिलाल बिंद को रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
एसपी विक्रांतवीर सिंह ने बताया कि इन दोनों सिपाहियों पर आरोप हुए कि यह दोनों सिपाही एक व्यक्ति पर पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए दोनों सिपाही उसे हवालात में बंद करके बेरहमी से पिटाई किए। एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के बाद उसे रिहा किए। इस मामले की शिकायत मिलने पर प्रभारी निरीक्षक नरही सुनील चंद तिवारी और सीओ से अलग अलग जांच कराई गयी। जांच रिपोर्ट आने पर इन दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही।