हत्या, शराब तस्करी सहित अन्य घटनाएं करने में हैं सभी माहिर
संबंधित थाने की रिपोर्ट आने पर ऐसपी ने की कार्रवाई
आजमगढ़।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा हत्या, लूट,शराब तस्करी और पशु तस्करी में लिप्त छह अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली हो। संबंधित थानों की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। एसपी के इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ है।
जिनकी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। उसमें थाना मेंहनगर व कंधरापुर से दो दो तथा थाना गंभीरपुर व फूलपुर से एक एक बदमाश शामिल हैं।
जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी है उसमें हरिश्चन्द्र यादव उर्फ बकाटू पुत्र रामदुलार यादव निवासी गंजोर, थाना मेंहनगर है। इसका (H.S.NO.104 ए , हत्या) है। इसी तरह से विनोद पासी पुत्र जवाहिर पासी निवासी हरवा, थाना मेंहनगर का (H.S.NO. 107 ए, लूट) है। गिरधारी सिंह पुत्र अमरदेव सिंह निवासी देवखरी, थाना कंधरापुर का (H.S.NO. 03 बी, आबकारी) है। चौथा बदमाश अमरदेव सिंह पुत्र स्व. कतवारू सिंह निवासी देवखरी, थाना कंधरापुर का (H.S.NO. 04 बी, आबकारी), अबुसोफियान पुत्र अकरम निवासी वार्ड नं.-10 हरिवंशनगर कस्बा मेंहनगर, थाना मेंहनगर का (H.S.NO. 108 ए, लूट), और मुअज्जम पुत्र सुफियान निवासी रसूलाबाद, थाना फूलपुर का (H.S.NO. 23बी, गोवध) है। एसपी ने बताया कि इस सभी अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।