बूढ़नपुर।
विकास खंड कोयलसा के रायपुरकाजी गांव निवासी मो. नूरूज्जमा को पुनः आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसकी घोषणा होते ही समर्थक खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।
उनके यहां बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।बता दें कि मो. नूरूज्जमा अन्ना हजारे के आंदोलन से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। आम आदमी पार्टी ने इनके समर्पण को देखते हुए इनको पहले आप छात्र विंग का जिलाध्यक्ष, छात्र विंग का प्रदेश सचिव फिर आप युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष, फिर नगर निकाय चुनाव के बाद प्रदेश कार्यकरिणी भंग हो गई। अब फिर से आप यूथ विंग की प्रदेश कार्यकारिणी में दूसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिससे आप कार्यकर्ताओं खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार करते नजर आए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष जीवन ज्योति, गुडू जमाली, आशीष मौर्य, अनिरुद्ध पटेल डॉ जयहिंद आदि लोग उपस्थित रहे।