दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
जिला सहित पूरे देश में गणेश पूजा धूमधाम से की जा रही है। देश भर में गणपति बप्पा मोरिया आ की गूंज है। पूजा पंडालों में शनिवार को भगवान श्री गणेश जी विराजमान हो चुके हैं। यह पूजा महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर की जाती है। भगवान के इस पूजा में आजमगढ़ भी पीछे नहीं है। जिला मुख्यालय के अलावा लालगंज बाजार, अहरौला बाजार सहित अन्य क्षेत्र बाजार और गांव में धूमधाम से की जा रही है।
अहरौला क्षेत्र के आलमपुर गांव में यह परंपरा वर्षों पुरानी है। शनिवार को यहां पूर्व प्रधान श्री राम चौहान के नेतृत्व में भगवान की प्रतिमा करीब तीन किलोमीटर तक गांव में घूमाई गयी। बाजे गाजे के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे से वातावरण गुंजता रहा। विधि विधान से पूजा आरती के बाद प्रतिमा की स्थापना श्री राम चौहान के यहां हुई। इस मौके पर श्रीराम चौहान, पृथ्वीराज चौहान, रामाश्रय, लक्ष्मी, सूर्यभान, बृजभान, अवधेश, कमलेश, रंजीत, कन्हैया, क्षेत्र के भारी संख्यामें लोग मौजूद रहे।