धड़ाधड़ साफ होने लगे कस्बे के जाम पड़े नाली नाली और नाले

कस्बे में गंदगी दिखने पर दर्ज होगी ईओ पर एफआईआर

रिपोर्टः राकेश चतुर्वेदी

मेंहनगर।
एसडीएम ने मेंहनगर नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हर तरफ गंदगी दिखाई दी। जिससे वे काफी नाराज हुए और चेतवानी दिया कि किसी भी दशा में नाला, नाली व पटरियों पर दुकानदारी न लगाये ,नहीं तो सम्बंधित के विरुद्ध होगी कार्यवाही। उन्होने कहा कि गंदगी दिखने पर ईओ जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
स्थानीय नगर पंचायत में शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे मेंहनगर एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव ने दर्जनों वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड के संत कबीर नगर में जाम नालियों को साफ सफाई जायजा लेते हुए ईओ मेंहनगर व वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार दुबे को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में नाला नाली व कस्बा में गन्दगी दिखी तो ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा मुकदमा। एसडीएम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। नगर पंचायत में बाजारों एवं अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में सफाई नियमित रूप से हो, इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिस वार्ड में सफाई नहीं मिलेगी। वहां से संबंधित नगर के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसडीएम का तेवर देखकर अतिक्रमण कारियों में अफरा तफरी मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *