ड्यूटी करके घर लौटते समय रास्ते में हुआ हादसा
आजमगढ़।
गुलाबचंद सफाई कर्मी विकासखंड पल्हनी के ग्राम पंचायत भागलपुर में तैनात थे। वह अपने घर जा रहे थे। जैसे ही शाहपुर विकासखंड जहानागंज पहुंचे कि उनका एक्सीडेंट हो गया और पैर टूट गया। गुलाबचंद ने बताया कि मैं सफाई कर्मचारी हूं। जहानागंज ब्लॉक के सफाई कर्मी साथियों द्वारा तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। उधर जिला संगठन सूचना मिला तो तुरंत सदर अस्पताल पहुंचकर उनका इलाज करवाने में जुट गये। इस अवसर पर जिला संगठन की तरफ से जिला अध्यक्ष सीपी यादव, मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सोनकर, जहानागंज ब्लॉक के रामप्रताप यादव, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया ने इसके लिए जहानागंज ब्लाक के सम्मानित सफाई कर्मचारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी। कहा कि आप लोगों ने सफाई कर्मी गुलाबचंद को एंबुलेंस में लादकर सदर अस्पताल पहुंचाकर उन्हें सही समय पर इलाज दिलवा दिया।