तहसील परिसर में हर तरफ दिख रहा गंदगी का अंबार
अधिवक्ताओं और वादकारियों को झेलनी पड़ती है जलालत
बूढ़नपुर।
बुढ़नपुर तहसील परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। तहसील में गंदगी होने से जहां अधिवक्ता और वादकारियों को काफी परेशानी हो रही है, वहीं नगर विकास मंत्री द्वारा निकायों और सार्वजनिक स्थलों की विशेष साफ साफाई करने के आदेश की हवा निकल रही है।
बूढ़नपुर तहसील परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हर तरफ जंगली घास उग आई हैं। यह हाल अधिकारियों के दफ्तर और अधिवक्ताओं के चेंबर की है। तहसील परिसर में हर तरफ जंगली घास होने की वजह से यहां हमेशा मच्छरों का डेरा रहता है। यह मच्छर अधिवक्ता, अधिकारियों और वादकारियों को डंक मारते रहते हैं। मच्छरों के काटने से कयी लोग बीमार हो चुके हैं। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए हर तरफ दिन में ही धुआं सुलगाया जाता है।
मंगलवार को तहसील के अधिवक्ता समस्या से निजात पाने के लिए आपस में बैठक किए। साथ ही निर्णय लिया गया कि जल्द साफ सफाई तहसील परिसर में नहीं हुई तो सभी लोग मजबूरी में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बताया कि तहसील परिसर एवं अधिवक्ताओं के कार्यालय एवं अधिवक्ता सभागार के पास काफी जंगली झाड़ियां और घास उग गई हैं। जिसमें विषैले जीव जंतु रहते हैं। मच्छरों का प्रकोप इस कदर है कि दिन में भी कार्य करने में काफी दुश्वारियां हो रही। जिसकी शिकायत हम अधिवक्ताओं द्वारा कई बार तहसील के अधिकारियों से लेकर के नगर पंचायत के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन साफ सफाई नहीं की गई। जिससे आज अधिवक्ता समाज एक बैठक किया। जिसमें यह निर्णय लिया कि अगर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई नहीं कराई गई, तो हम अधिवक्ता स्वतः ही साफ सफाई करेगे। इस मौके पर बलराम यादव, सूर्य प्रकाश यादव, योगेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, जगत नारायण तिवारी, उपेंद्र पाठक सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।