महर्षि दुर्वासा धाम पर चल रही यज्ञ का हुआ भव्य समापन

हवन कुंड में दी गयी समाज के बुराईयों की आहुती


आजमगढ़।
दुर्वासा धाम स्थित मौनी बाबा यज्ञशाला में 2 अगस्त से चल रहे सात दिवसीय श्री हरिहरात्मक महायज्ञ की मंगलवार को धूमधाम के साथ पूर्णाहुति हुई, विद्वान ब्राह्मणों ने  यज्ञकर्ता स्वामी शुभम दास जी महाराज और अन्य यजमान के हाथों वैदिक रीति से पूर्णाहुति और हवन क्रिया संपन्न कराया, भारी संख्या में भक्त जनों ने पूजन और मंडप परिक्रमा कर पुण्य अर्जित किया। हवन कुंड में समाज के बुराईयों की आहुती दी गयी।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्ण दास जी महाराज ने साकेतलोक वासी ब्रह्मर्षि मौनी बाबा रामलाल दास जी महाराज को चमत्कारी सिद्धियों का स्वामी बताते हुये कहा कि ऐसे संत मिल जाये तो भगवंत के मिलने में विलम्ब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि  मौनी बाबा तपोमूर्ति थे और सदैव परोपकार में लगे रहते थे। स्वामी जी ने महर्षि दुर्वासा के इस  स्थान को अत्यंत ऊर्जावान बताया और कहा कि यहाँ से सदैव लोगों का कल्याण होता रहता है।
इस मौके पर आश्रम के महंत हरिप्रसाद दास,चन्द्रमा ऋषि आश्रम के महंत बमबम गिरि,पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, राजनाथ पाण्डेय, रामशंकर चतुर्वेदी, हरिकेश चौबे, बुलबुल सिंह, नागा बाबा , संजय सिंह,सुभाष शास्त्री,शिवचंद दास , दीपचंद ,  सहित अनेक स्थान के साधु, संत और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *