रानी की सराय थाना क्षेत्र में लूट करके चल रहा था फरार

काफी दिनों से पुलिस कर रही थी उसकी तलाश

आजमगढ़।
रानी की सराय थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा एक ईनामी बदमाश शनिवार को रानी की सराय पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस गिरफ्तार बदमाश को जेल भेजवा दिया। साथ ही उसके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक शनिवार को कोतवाल जीयनपुर यादवेन्द्र पांडेय मय हमराह रानी की सराय थाने के बेलईसा धर्मकांटा के पास हुई लूट में वाछिंत 25,000 रूपये का ईनामिया अपराधी अभिमन्यु यादव उर्फ योगेन्द्र यादव पुत्र सुर्यबली यादव निवासी कपारगढ़ थाना जीयनपुर आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष की तलाश में थे। पुलिस बदमाश को जमीन कपारगढ़ तिराहा से गिरफ्तार कर ली। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि इस संबंध में अब तक 15 बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यह रहा घटना क्रमः
एसपी के मुताबिक तीन जून 2023 को वादी मुकदमा नीरज निषाद पुत्र मंगल निषाद निवासी मतौलीपुर थाना सिधारी द्वारा थाना रानी की सराय पर शिकायत किया गया था कि मेरे जनसेवा केन्द्र में कार्य करने वाला कर्मचारी दो जून 2023 को उड़ान कम्पनी का पैसा 746430 रुपये बैग मे लेकर मोटरसाइकिल से आ रहा था। रास्ते में बेलईसा धर्मकांटा के पीछे कुछ अज्ञात बदमाश बैग को छिन कर भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना रानी की सराय में केस दर्ज है। तभी से पुलिस लूटेरों की गिरफ्तारी और रुपये बरामदगी में लगी हुई है। मामले की जांच रानी की सराय थाने की पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *