एआईएमआईएम पार्टी का जिला प्रभारी है, भाई प्रदेश का बड़ा नेता है
अपहृत किशोरी को घर में छिपाकर रखने का है आरोप
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तालाश में दी जा रही दबिश
रिपोर्टः आशीष तिवारी
आजमगढ़।
एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असद्दुदीन औवैशी अपने जिस बंदे को आजमगढ़ जिला मजबूत करने का जिम्मा सौंपा वह माहुल नगर पंचायत चेयरमैन है । और मौजूदा समय में फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तारी न होने पर इनाम घोषित करने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फरार आरोपी के घर से एक किशोरी बरामद हुई है। जो अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली है। क्षेत्र का एक युवक उसका अपहरण कर लिया था।
क्या है पूरा मामलाः
बीते 22 जुलाई को अहरौला थाने में एक महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अब्दुल रहमान उर्फ चुन्नु और माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन व आईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बड़े भाई लियाकत अली उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए। घर पर उसे बंधक बनाकर रखे हुए थे। आरोप है कि अब्दुल रहमान और लियाकत अली ने बारी-बारी से उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस अब्दुल रहमान और लियाकत अली पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
एक आरोपी फरार, दूसरे की तलाशः
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस संबंध में अहरौला थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। गिरफ्तार आरोपी
लियाकत अली फरार हो गए। मामले में पुलिस ने लियाकत अली के एक करीबी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है, जबकि लियाकत अली की तलाश में जुटी है। लियाकत अली वर्तमान में माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन हैं।
चर्चाओं का बाजार गरमः
जब किशोरी का अपहरण कलके अपने घर में छिपाकर रखने का मामला उजागर हुआ तो चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि इसी तरह से यह तमाम लड़कियों के साथ कृत्य किया है। लोग इनके राजनीतिक रसूख को देखकर भय के चलते मुंह नहीं खोलते हैं। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अहरौला थाने की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गौर करते हुए जांच कर रही है।