पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप
मेंहनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव युवा मंच ललित वर्मा को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया। सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव युवा मंच को अनुशासन भंग करने के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है । सुहेलदेव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल मुख्य कमेटी विच्छेलाल राजभर की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि प्रदेश युवा मंच के महासचिव ललित वर्मा की आजमगढ़ पूर्वी के जिलाअध्यक्ष धर्मेंद्र राजभर के साथ अभद्र व्यवहार एवं अनुशासनहीनता करने की सूचना प्राप्त होने तथा स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा प्रमाणित पाए जाने पर सुहेलदेव पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।