क्या बोले एसपी सिटी गौरव शर्मा
सीसीटीवी फूटेज से निराशा, फारेंसिक जांच रिपोर्ट्स से खुलेंगे राज
अध्यापक सहित अन्य पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज, चर्चाओं का माहौल गरम
आशीष तिवारी
आजमगढ़।
सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर मुहल्ले में स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को कक्षा 11वीं की छात्रा अपने स्कूल में ही तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिर गयी। सिर समेत शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी। स्कूल प्रशासन राज छिपाने के लिए पर्दा डालने का प्रयास किए, लेकिन छात्र छात्राओं सहित अन्य सूत्रों द्वारा पुलिस को जानकारी मिल गयी। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी गौरव शर्मा आदि मौके पर पहुंच गये। पुलिस आगे की कार्रवाई को संपादित करने में जुट गयी। लोगों की मांग पर पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाली, लेकिन कुछ खास नहीं मिला। मारपीट सहित अन्य आरोपों का पुलिस ने खंडन किया।
मौत की सूचना से सहम गये परिजन
छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल से
करीब 11.56 बजे फोन आया तो घटना की जानकारी हुई। पिता ने बताया की ठीक तरह से अस्पताल की सटीक जानकारी देने की बजाय इधर उधर घूमा रहे थे। आरोप है उसके कपड़े फटे हुए थे।
सिधारी थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
इस मामले में शाम को सिधारी थाने पर पिता ऋतुराज तिवारी पुत्र स्व. दूधनाथ तिवारी निवासी रानी की सराय की तहरीर पर स्कूल के प्रिंसिपल और छात्रा की क्लास टीचर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
छात्रा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी श्रेया तिवारी घर पर उनसे बताती थी कि उनकी प्रिंसिपल और क्लास टीचर उसको आए दिन प्रताड़ित करती थी और कहतीं थी कि इस विद्यालय में पढ़ने लायक नहीं हो। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी, लेकिन पिता होने के नाते उसको समझाते रहते थे कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। सोमवार को नित्य की तरह वह स्कूल आई थी। दिन में अन्य कक्षाओं में क्लास चल रही थी, जबकि इसी बीच वह छत से निचे गिर गयी और उसकी मौत हो गयी।