
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां गांव में गत दिनों पड़ोसी की हत्या करने के उद्देश्य से लाठी डंडा से हमलाकर घायल करने वाले छह आरोपियों को गंभीरपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को गिरफ्तार किए गये इन आरोपियों के कब्जे से चार लाठी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजवा दिया।
एसओ गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया कि 25 जनवरी को मीना पत्नी राजेश कुमार ग्राम मंगरावा रायपुर थाना गम्भीरपुर ने लिखित तहरीर दी थी कि रात्रि में 21.30 बजे बर्थडे कार्यक्रम के दौरान विपक्षी 1. सूरज पुत्र अशरफी 2. रोहित पुत्र सरवन 3. धीरू उर्फ दुर्गेश पुत्र भूजी उर्फ दशरथ 4.विनय पुत्र रामचन्दर 5. राहुल पुत्र सरवन 6.मोहित पुत्र सरवन निवासीगण ग्राम मंगरावा रायपुर द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर वादिनी को गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए। जान से मारने की धमकी दिए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में दर्ज है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर वांछित अभियुक्त 1. सूरज पुत्र अशरफी 2. रोहित पुत्र सरवन 3. धीरू उर्फ दुर्गेश पुत्र भूजी उर्फ दशरथ 4.विनय पुत्र रामचन्दर 5. राहुल पुत्र सरवन 6.मोहित पुत्र सरवन को विषहम मोड़ के पास से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चार लाठी और डंडा बरामद हुआ।
