
अगले 4 वर्षों में महिला स्वयं सहायता समूह को प्रदान होंगे ड्रोन
दो स्वयं सहायता समूह शिव शंकर स्वयं सहायता समूह धनीपुर एवं सरस्वती स्वयं सहायता समूह टप्पल को जल्द मिलेंगे ड्रोन
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
अलीगढ़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 नवंबर 2023 को ड्रोन दीदी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से 15,000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए मंजूरी दे दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा अगले 4 वर्षों में महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन प्रदान किए जाएंगे। यह ड्रोन कृषि कार्य उर्वरकों के छिड़काव आदि के लिए उपयोग में लाए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह कृषि के इस्तेमाल के लिए किसानों को किराए के तौर पर ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसी क्रम में हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रतीक चौहान से संपर्क करके भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ड्रोन दीदी के अंतर्गत जनपद के दो स्वयं सहायता समूह की शिव शंकर स्वयं सहायता समूह धनीपुर एवं सरस्वती स्वयं सहायता समूह टप्पल की क्रमशः सीमा सिंह और नीरज कुमारी को पीजेटीएसएयू हैदराबाद से 10 जनवरी से 19 जनवरी तक ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिलाया गया।
इन दोनों को फरवरी के प्रथम सप्ताह में कृषि ड्रोन कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद श्रीजय राम महिला विकास स्वयं सहायता समूह खैर की साधना देवी को इंडोरामा उर्वरक कंपनी द्वारा चयनित कर ड्रोन उड़न प्रशिक्षण एवं कृषि ड्रोन निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
