
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
गंभीरपुर थाना की पुलिस द्वारा हाल ही में मुड़हर गांव के दो पक्षों में हुए विवाद में पहुंची पुलिस ने एक पक्षी कार्यवाही करने लगी। इसके चलते दूसरे पक्ष का सीसीटीवी कैमरा तोड़ दी। इस मामले का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।
जिसके बाद पीड़ित कमलौती पत्नी राजमन ने अपने परिवार के साथ गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। बताया कि गंभीरपुर थाने की पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए तोड़फोड़ की गई. घर में घुस कर लोगों को मारा पीटा गया। माँ बहन की गालियां दी गई। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा हम पीड़ित परिवार पर संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मामले को संज्ञान में लिया और पीड़ितों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसके बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया।
