दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

प्रयागराज।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के नौ महीने बीत गए, लेकिन उसके गैंग का आतंक अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अतीक गैंग का जेल में बंद एक अपराधी द्वारा 20 लाख रुपये गुंडा टैक्स मांगने का मामला सामने आया है। अतीक अहमद के गुर्गों ने धमकी दी है कि अगर रुपये नहीं मिले तो हत्या कर दी जाएगी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
धूमनगंज निवासी परवेज अख्तर ने नफीस और उसके बेटे फहद और रिकाह आलम और जेल में बंद कमर हारून के खिलाफ रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर 2023 को पीड़ित काम से शहर जा रहा था। सूबेदारगंज पहुंचा था कि रास्ते में फहद व रिकाह आलम और नफीस ने रोक लिया। धमकाया कि तुम हमारे इलाके में बहुत पैसा कमा रहे हो। हम लोगों को कमर हारुन ने भेजा है। 20 लाख रुपये गुंडा टैक्स की मांग की। विरोध करने पर उसे तमंचा सटाकर धमकी दी। कहा कि रुपये नहीं देने पर जान से मार देंगे।
परवेज के माफी मांगने पर बदमाशों ने उसे छोड़ा और बोले कि रुपये उन्हें जेल में बंद कमर भाई को भेजना है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर इसकी शिकायत कहीं पर करोगे तो तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे। अतीक अहमद का गुर्गा बताकर परवेज ने मुकदमा दर्ज कराया है। अब धूमनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *