
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
मकर संक्रांति के दिन रविवार को ‘सुदीक्षा- नई राह फाउंडेशन’ गौरीशंकर घाट पर बच्चों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। इस अवसर पर बच्चों को मकर संक्रांति पर्व के बारे में जानकारी दी गई और उनके साथ मिलकर ‘सुदीक्षा- नई राह फाउंडेशन ‘ के सदस्यों ने पतंग भी उड़ाया। संस्था के सदस्य अंशुमन राय, पूजा अग्रवाल, सेशन प्रकाश एवं स्मिता उपाध्याय ने मिलकर बच्चों के लिए पतंग व मांज का वितरण किया एवं बच्चों को मकर संक्रांति के इस पावन पर्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही ठंड में गर्म कपड़े पहने एवं ठंडी से बचकर रहने को कहा। संस्था की सचिव साक्षी पांडे ने आजमगढ़ वासियों को मकर संक्रांति के पर्व पर शुभकामनाएं दी। बता दें सुदीक्षा- नई राह फाउंडेशन 2019 से लगातार आजमगढ़ के गौरीशंकर घाट पर प्रतिदिन बच्चों शिक्षा देने का कार्य कर रही है जहां पर लगभग 300 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
