दैनिक भारत न्यूज

तरवा (आजमगढ़)।
स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के पकड़ी गांव में स्थित भगवान बराह जी मंदिर से रामरथ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें दो हाथी, दस घोड़ा और 202 बाइक और सौ कारों का काफिला था। इ,के अलावा क्षेत्र के तमाम महिला और पुरूष मौजूद रहे। यह यात्रा डुभांव, पकड़ी, नवापुर, धरहरा, मस्तानी, भारथीपुर आदि गांव का भ्रमण करते हुए पुनः बराह मंदिर पर आकर समाप्त हुई।शोभायात्रा की अध्यक्षता बराह मंदिर के महंत श्री श्याम नारायण दास जी ने किया। उनहोंने कहा कि इस शोभायात्रा से हिंदू का हिंदुत्व जाग रहा है, तथा भगवान श्री राम के चरणों में जाने वाली यहां से विभूतियां सदा सदा के लिए याद रखी जाएंगी। जहां-जहां यात्रा जा रही थी वहां की महिलाएं, पुरुष जयकारा लगाते हुए स्वागत किए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अखिलेश उर्फ गुड्डू मिश्रा, ब्लाक प्रमुख पल्हना सोनू सिंह, प्रबंधक सुधीर सिंह, प्रबंधक जयशंकर सिंह, अवन उर्फ बुल्लू सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व प्रधान पिंटू सिंह, पवन सिंह, कृषण कुमार सिंह, अमित पांडे, सोनू सिंह, डीके सिंह, गोविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *