
डॉक्टर उजैर आलम, डॉक्टर सलीम अहमद की मांग पर सांसद निरहुआ ने दिया आश्वासन
रेल मंत्री को फोन करके सांसद ने बताई क्षेत्रवासियों की समस्या
रिपोर्टः अब्दुर्रहीम शेख़
सरायमीर (आजमगढ़)।
लखनऊ आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित चश्मा महल एवं ताज आई केयर पर आजमगढ सदर के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का काफिला जैसे ही रुका डॉक्टर उजैर आलम, डॉक्टर सलीम अहमद ने उनका पुरजोर स्वागत किया। पास पड़ोस के लोग जिनको फिल्मों में देखते थे और आज साक्षात सामने दिखाई दिए। लोगों में उनकी एक झलक पाने के लिए बेताबी दिखी। वहां मौजूद सीनियर पत्रकार अबुल बशर आज़मी ने सरायमीर रेलवे स्टेशन के बारे में सांसद को अवगत कराया और सरायमीर से मुम्बई के लिए नई ट्रेन की ज़रूरत से आगाह किया। इस पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने फ़ौरन रेलमंत्री से बात की और यह वादा किया कि आप की मांग जल्द से जल्द पूरी होगी। इस दौरान सांसद ने रेल मंत्री को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जाने के लिए क्षेत्र वासियों को होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया।
