
पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक के नेतृत्व में बैठक कर तैयार किए रणनीति
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
गोरखपुर जिले में चार नवंबर को होने वाली सपा की महारैली को सफल बनाने के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में नाई समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा राष्ट्रीय नाई महासभा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव एवं विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए हवलदार यादव ने कहा कि चार नवंबर की महारैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे। उस रैली में जाने के लिए नाई समाज के रमेश शर्मा और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दीए और रैली में जाने के लिए हर संभव सहायता करने का वादा किया।नाई समाज के जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा की एक लाख नाई समाज के लोग गोरखपुर सहजनवा तहसील में उपस्थित होकर अपने ताकत का एहसास कराएंगे। क्योंकि नाई समाज को सभी राजनीतिक पार्टियों ने उपेक्षा की दृष्टि से देखती है। जबकि आजमगढ़ में ही नाई समाज के करीब एक लाख से अधिक लोग मौजूद हैं। लेकिन नाई समाज को राजनितिक भागीदारी के लिए कोई पार्टी आगे नहीं आती है। इसलिए अब नाई समाज जाग चुका है। हम लोगों को जब तक राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलती है। तब तक वह अब चुप बैठने वाला नहीं है। बैठक में अवधेश शर्मा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, रामजन्म शर्मा जिला संरक्षक, सुभान सलमानी जिला महासचिव, नौशाद सलमानी प्रदेश सचिव, तारीख सलमानी, मोनू शर्मा, तहसील अध्यक्ष राकेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष धीरज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सरवन शर्मा, जिला सचिव सोनू शर्मा, तहसील अध्यक्ष निरंजन शर्मा आदि मौजूद रहे।
