

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी हुए थे एमपी एमएलए कोर्ट में पेश
ग्रामीण न्यायालय के विरोध में आंदोलन की राह पकड़े हैं वकील
रिपोर्टः विधि संवाददाता
आजमगढ़।
हत्या तथा गैंगस्टर के दो अलग अलग मुकदमे में बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को एमपी एमएलए स्पेशल सत्र न्यायालय में पेश किया गया। इस मुकदमे के विशेष लोक अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि मंगलवार को तरवां थाना क्षेत्र में हुई हत्या तथा इसी हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर के दो मुकदमों में सुनवाई नियत थी, लेकिन गृह न्यायालय के गठन के विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर थे। इसलिए दोनों ही मुकदमों में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।बताते चलें कि 6 फरवरी 2014 को तरवा थाना क्षेत्र के एरा कला गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग में बिहार के गया निवासी मजदूर इकबाल की मौत हो गई थी तथा पांचू नाम का एक मजदूर घायल हो गया था। हत्याकांड में घटना के करीब सात महीने बाद मुख्तार अंसारी का नाम इस घटना की साजिश रचने के तौर पर आया। इस मुकदमे में गवाही की प्रक्रिया चल रही है। वहीं इसी हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा अक्टूबर 2020 में दर्ज किया गया। इस मुकदमे में भी गवाही की प्रक्रिया चल रही है। अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 9 नवंबर की तारीख नियत कर दी।
