पुलिस ने तत्काल नयी प्रतिमा मंगाकर लगवाने का निर्देश दिया

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

बिंद्राबाजार (आजमगढ़ )।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव में स्थित डाक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा सोमवार की रात को मनबढ़ों ने क्षत्रिय ग्रस्त कर दिया।
मंगलवार की सुबह उस तरफ गये लोगों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग दोषियों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
उधर घटना की जानकारी होने पर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। ग्राम प्रधान लालजी सिंह ने बताया की कल गंभीरपुर बाजार में मेला लगा था। संभावना है की मेला देखकर रात में लौटे मनबढ़ युवकों का भी हो सकता है। प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र देव सिंह ने आश्वासन दिया की तत्काल नयी प्रतिमा लगवाई जाएगी। पुलिस प्रतिमा के लिए रानी की सराय बाजार में एक कारीगर से बात हुई है, जल्द ही नयी प्रतिमा लगवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *