
काफी दिनों से पुलिस की आंख में धूल झोंककर चल रहा था फरार
मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टः अरुण यादव
आजमगढ़।
देवगांव कोतवाली पुलिस सोमवार को काफी दिनों से फरार चल रहे पेशेवर पशु तस्कर को गिरफ्तार कर ली। वह गैंगेस्टर एक्ट में काफी दिनों से फरार चल रहा था। मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान करके जेल भेजवा दिया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक देवगांव अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सद्दाम पुत्र तौफीक अहमद साकिन मोहम्मदपुर रंजीत पट्टी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को बैरीडीह मोड़ से समय करीब 10.15 AM बजे गिरफ्तार किया। वह गैंगेस्टर एक्ट के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था। वह पेशेवर पशु तस्कर था।
