शहर में गांधी प्रतिमा पर लगातार दो अक्टूबर से जारी है क्रमिक अनशन

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
अनुदेशक शिक्षक संघ का अनवरत धरना गांधी प्रतिमा के पास चल रहा है, जो रविवार को भी जारी रहा।
अनुदेशक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश यादव के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा रैदोपुर आजमगढ़ में चल रहे क्रमिक अनशन में प्रदेश में संचालित होने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 30 हजार शिक्षा अनुदेशकों ने प्रदेश सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर लगातार 10 वर्षों से अपने हक और अधिकार की मांग करते चले आ रहे हैं, लेकिन अभी तक अनुदेशक शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रताड़ित किया गया है। जबकि मार्च 2017 में ही अनुदेशक शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम मानदेय 17000 देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा पास हुआ और उसका बजट भी जारी हुआ। लेकिन प्रदेश सरकार ने अपनी हिटलर शाही व तानाशाही के बल पर अनुदेशक शिक्षकों का हक और अधिकार नहीं दिया । उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ और प्रयागराज की दोनों बेंच ने यह निर्णय दिया कि अनुदेशक शिक्षकों को मार्च 2017 से अब तक का मानदेय 17000 की दर से 9% ब्याज सहित भुगतान किया जाए, इसके बावजूद प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई। लगातार 10 वर्षों तक सरकार की प्रताड़ना से आहत होकर समस्त अनुदेशकों ने यह निर्णय लिया कि दो अक्टूबर से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर क्रमिक अनशन प्रारम्भ किया जाएगा। अनशन तब तक जारी रहेगा। जब तक अनुदेशक शिक्षकों का अधिकार नहीं मिल जाएगा। अगर मांग पूरी नहीं की गई तो इसका रूप बदलकर पदयात्रा से लेकर भूख हड़ताल में बदल जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दिया कि अगर तीन महीने के अंदर अनुदेशक शिक्षकों का हक व अधिकार नहीं मिलता है तो समस्त अनुदेशक पूरे प्रदेश में पदयात्रा के माध्यम से लखनऊ व दिल्ली पहुंचकर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।इस अवसर पर लालचंद यादव मिथिलेश अमरजीत यादव सुन्र्दावती, माया, जैसल , सपना जयसवाल अप्सरा, सत्यवान, जितेंद्र, राजीव अशोक,सुनील कुमार , सौरभ ,रामचंद्र, विजय शर्मा,अंजू राय , पंकज चौधरी, राजेश यादव हरेन्द्र,अजय सिंह , शादाब अली, तथा जनपद के अन्य समस्त अनुदेशक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *