

गलत ढंग से सड़क पर वाहन खड़ा करने से आए दिन होते हैं हादसे
इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा अभियान
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
सड़क या सड़क पर स्थित ढाबा, पेट्रोल पंप, होटल के सामने सड़क पर खड़े छोटे और बड़े वाहनों के खिलाफ पुलिस ने पांच दिवसीय अभियान चला रखा है। क्योंकि सड़क पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों की वजह से आए दिन हादसे होते हैं। अभियान का मकसद इस प्रकार के हादसों पर रोक लगाना है। पुलिस का यह अभियान लगातार चल रहा।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मुख्य सड़कों व हाईवे के किनारे वाहनों के बेतरतीब पार्किंग करने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के 68 स्थानों पर कुल 272 वाहनों को चेक किया गया तथा अवैध रुप से सड़क के किनारे खड़े कुल 54 वाहनों का अधिकतम धनराशि से चालान किया गया। जिसमें थाना मुबारकपुर से 13, बरदह से 9, जीयनपुर से 6, गम्भीरपुर से 5, दीदारगंज से 4, निजामाबाद, देवागांव व महराजगंज से 3-3, मेंहनाजपुर व बिलरियागंज से 2-2 तथा थाना मेंहनगर, अहरौला, तहबरपुर व थाना फूलपुर से 1-1 वाहन का चालान किया गया।
