

प्रसिद्ध समाज सेवी मुहम्मद ताहिर शेख़ ने किया उदघाटन
रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़
लालगंज, (आजमगढ)।
शनिवार की रात में बैरीडीह गांव के छोटा पुरवा की जामा मस्जिद के पश्चिम दिशा में अलेक्जेंड्रा नाइट वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन प्रसिद्ध समाज सेवी मुहम्मद ताहिर शेख़ ने किया। उद्घाटन मैच साद टूर एण्ड ट्रैवल्स एवं एफआईसी क्लब कटौली के मध्य खेला गया। जिस में एफ आई सी क्लब कटौली ने मैच का दोनों सेट भारी अंतराें से जीत लिया, दूसरा मैच फहीम इलेक्ट्रिक एण्ड जमालपुर के मध्य हुआ। फाइनल मैच जायका दरबार कोटिला और एफ आई सी क्लब कटौली के मध्य हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पर जायका जायका दरबार कोटिला और दूसरे नम्बर पर एफ आई सी क्लब कटौली की टीम रही।
उदघाटन मैच के बाद उद्घाटन कर्ता मुहम्मद ताहिर शेख़ ने कहा कि खेल आपसी भाई चारा और सहयोग की भावना पैदा करता है। खेल से सेहत भी अच्छी रहती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन पांडेय, सत्येंद्र विश्वकर्मा, कृष्णा नन्द उपाध्याय, ईश्वर सिंह, तारिक सिकन्दर, मिर्जा जमालुद्दीन बेग, मिर्ज़ा कुतुबुद्दीन बेग, मिर्ज़ा अब्दुल्लाह बेग, नसीम अंसारी, हाफिज हुजैफा समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
