

मेंहनगर थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से मचा हड़कंप
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
मेला और दुर्गा पूजा पंडालों में अश्लील गानों की भरमार है। डीजे वाले इस प्रकार के गानों को फूल साउंड में बजा रहे हैं। पूजा पंडाल समिति के लोग भी इसका विरोध नहीं करते। ऐसे में अश्लील गानों पर रोक लगाने के लिए पुलिस कमर कस ली है। शनिवार को मूर्ति विर्सजन के समय तेज ध्वनी में अश्लील गाना बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले दो डीजे वाहन समेत सीज कर दिए गये। पुलिस के इस कार्रवाई से डीजे संचालकों में हड़कंप मचा है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक मेंहनगर थाने पर तैनात उप निरीक्षक विशाल चक्रवर्ती मय हमराह के साथ जिगनी बाजार से पवनी खुर्द मूर्ती विसर्जन ड्यूटी में तैनात थे। ग्राम समाज इन्टर कालेज के पास 2 संचालक आपस में डीजे की प्रतिस्पर्धा करते हुए तेज ध्वनी में अश्लील गाने बजा रहे थे। जिनको बार-बार मना-करने पर नहीं मान रहे थे और तेज ध्वनी में अश्लील गाने बजा रहे थे। जिससे आम जनमानस को समस्या हो रही थी। जिसके सम्बन्ध में मेंहनगर थाने में केस दर्ज करते हुए दोनों डीजे वाहन समेत सीज कर दिए गये। पुलिस के इस टीम में कांस्टेबल जमीदार विश्वकर्मा, कांस्टेबल वसीम अकरम, कांस्टेबल विकाश यादव, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र अवस्थी आदि मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूजा पंडाल और मेला आदि में डीजे पर अश्लील गाना बजाने पर रोक है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
