
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
हत्या के मुकदमे में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को एमपी एमएलए स्पेशल सत्र न्यायालय में पेश किया गया। इस मुकदमे के विशेष लोक अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि गुरुवार को मुकदमे के बारहवें गवाह राम अवतार यादव की गवाही शुरू हुईं। गवाह से जिरह करने के लिए मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता की तरफ अवसर की मांग की गई, तब अदालत ने जिरह के लिए 31 अक्टूबर की तिथि निर्धारित कर दी । बताते चलें कि 6 फरवरी 2014 को तरवा थाना क्षेत्र के एरा कला गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग में बिहार के गया निवासी मजदूर इकबाल की मौत हो गई थी तथा पांचू नाम का एक मजदूर घायल हो गया था। हत्याकांड में घटना के करीब सात महीने बाद मुख्तार अंसारी का नाम इस घटना की साजिश रचने के तौर पर आया। इस मुकदमे में गवाही की प्रक्रिया चल रही है।
