
देर रात को बर्थडे पार्टी में भोजन बनाकर ससुराल जा रहा था
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
जीयनपुर थाना अंतर्गत केशवपुर जंगल के पास खाना बनाकर वापस लौट रहे एक मजदूर की अज्ञात वाहन से दबकर मौत हो गई। बताया जाता है कि सिधारी थाने के चंडेश्वर गांव निवासी राजू यादव पुत्र रामप्यारे यादव बीती रात खाना बनाकर 12 से एक बजे के बीच अपने ससुराल की तरफ जा रहा था कि रास्ते में जीयनपुर थाना के केशवपुर जंगल के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें की वह किसी जन्मदिन पार्टी में खाना बनाकर लौट रहा था। वह तीन बच्चों का पिता था। फरिवार का इकलौता कमाऊ पुत था।
