
विजयादशमी के अवसर पर पुरानी कोतवाली पर दिखी एकता की झलक
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
विजयदशमी का त्यौहार अर्धम पर धर्म की विजय का पर्व है। इस अवसर पर पुरानी कोतवाली स्थित रामलीला मैदान पर कमेटी के लोगों ने एक नया संदेश देने का प्रयास किया है। कमेटी द्वारा देश के महापुरुषों , ऋषि मुनियों ,देश के ऊपर कुर्बान होने वाले वीर शहीदों के पोस्टर लगाकर एकता का संदेश दिया है। लगाए गए पोस्टर में मिशाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम , वीर अब्दुल हमीद , खुदीराम बोस, वीर कुंवर सिंह ,गुरु गोविंद सिंह, दत्तात्रेय, दुर्वासा ऋषि ,बाबा हरभजन सिंह, रानी ईश्वरी कुमारी , झलकारी बाई , निषाद राजा, राजा सुहेलदेव , आदि जैसे अनेक महान विभूतियों के पोस्टर लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का संदेश दिया गया है। कमेटी द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना चारों तरफ की जा रही है।
