
बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का ग्रुप हुआ सम्मानित
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
बिंद्राबाज़ार।
नवरात्र के पावन पर्व पर शनिवार को पारस कन्या इंटर कालेज में डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाघाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक मोहम्मदपुर के खण्ड विकास अधिकारी डॉ. आराधना तिरपाठी द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।
विभिन्न भक्ति गीतों पर बच्चों का कार्यक्रम हुआ। जिसमें विद्यालय द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर चुने गए छात्राओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
नाचू सारी रात मां शेरावाली ,
सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली ,
राधे कृष्णा का अद्भुत रासलीला ,
मन लेकर आया माता रानी के भवन में ,
वो आए तेरे भवन में दे दे अपनी शरण,
सावन की रुत आई ,
सुन वो शेरावाली जोता वाली दर से तेरे कोई जाए ना खाली,
कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रितिक यादव एवं ग्रुप रहा, द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी एवं ग्रुप, तृतीय स्थान पर अंशिका एवं ग्रुप रही।
कार्यक्रम को देखने के लिए विद्यालय परिसर के साथ-साथ विद्यालय पर में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे। उनके इस हर्ष और उत्साह को देखते हुए तालिया से पंडाल गूंज उठा और समय-समय पर माता जी के जयकारा लगाते रहे। जिसमें सभी छात्र-छात्राएं हर्ष उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य ज्योति विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा, मास्टर देवेंद्र मिश्र, नागेंद्र , विकाश, राधिका सिंह, रीना यादव,पुस्तम सिंह, शैलेन्द्र रावत, संजय विश्वकर्मा, संदीप सिंह, रानी सिंह, रजिया, अविनाश , हुमा खान, अरुण , चंद्रभान,आदि रहे।
