

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
रानी की सराय।
स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के अवंतिकापुरी आंवक धाम पर गुरुवार को पहुंचे जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थली के सुंदरीकरण का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने मंदिर में भी दर्शन किया।
आवंक स्थित अवंतिकापुरी धाम जो राजा जन्मेजय की नाग महायज्ञ भूमि है। यहां वर्ष में दो बार विशाल स्नान मेला लगता है। दावे तो बहुत हुए परंतु स्थली का अपेक्षित विकास नहीं हो सका। अवंतिका समिति ने जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक देकर मंदिर के समीप की भूमि की पैमाइश कराकर रामलीला व मेला मैदान के नाम सुरक्षित करने की मांग की थी।जिलाधिकारी ने मौके पर आने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को पहुंचे जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने पहले मंदिर में दर्शन किया। मौके पर मौजूद समिति सदस्यों से स्थली के बाबत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने 84 बीघे सरोवर के सुंदरीकरण भूमि की पैमाइश कर अभिलेख में दर्ज करने का राजस्व विभाग को निर्देश और मंगई नदी के किनारे शवदाह गृह की भूमि को भी सुरक्षित करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्थली की महत्ता के बाबत भी लोगो से जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम निरंजन लाल, प्रमुख विजय विश्वकर्मा, प्रधान जाहिद खा, जसलीन चौहान, अरुण विश्वकर्मा, मुखराम गुप्ता, गुलाबचंद, महेंद्र के अलावा राजस्व विभाग और ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।
