
एजेंसी का फीता कटने के कुछ ही देर में बिक गये दस से अधिक ट्रैक्टर
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
लालगंज ब्लाक के कटौली गांव के मोड़ पर स्थित स्वराज ट्रैक्टर एजेसी का उद्घाटन सोमवार को एसडीएम लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने किया। इस एजेंसी का उद्घाटन होते ही एजेंसी से करीब दस ट्रैक्टर बिक गये। इस प्रकार की सफलता से एजेंसी धारक सहित अन्य लोग काफी गदगद हैं।
मूलरुप से लालगंज तहसील के धरहरा गांव निवासी संजीव कुमार सिंह ने आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित लालगंज बाजार के पास कटौली मोड़ के पास स्वराज ट्रैक्टर की नयी एजेंसी खोले हैं। चंद्रबली एंड संस कंपनी के नाम से खोली गयी इस एजेंसी के उद्घाटन की काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। उद्घाटन के अवसर पर रविप्रताप सिंह मोनू, रजनीकांत त्रिपाठी, संतोष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
