
पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम द्वारा दिया गया आदेश
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
सिधारी थाना क्षेत्र का रहने वाला पेशेवर चोर निरहुआ सहित पांच चोर छह माह के लिए जिला बदर कर दिए गये। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम विशाल भारद्वाज द्वारा शुक्रवार को यह कार्रवाई किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, आबकारी व अन्य अपराधों में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 5 अपराधियों को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। जिन्हे जिला बदर किया गया है। उसमें पेशेवर चोर सिधारी थाने के मुंडा गांव निवासी अभिषेक गुप्ता उर्फ निरहुआ पुत्र गोप गुप्ता, आपराधी देवगांव कोतवाली के सैयद मलिकपुर निवासी संजय पुत्र रविन्द्र, इसी थाने के कटौली गांव निवासी नुरुलैन उर्फ नूरैन पूत्र कमरूद्दीन, बिलरियागंज कस्बा निवासी मु. सर्फुद्दीन उर्फ मुचनू पुत्र अब्दुल हक और शराब तस्कर रौनापार थाने के महुला गांव निवासी राजू राय पुत्र रामानुज राय का नाम शामिल है। यह लोग यदि निर्धारित छह माह के भीतर जिले में दिखे तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
