दैनिक भारत न्यूज
बूढ़नपुर।
विकासखंड अहरौला के हांसापुर कला गांव निवासी उर्मिला देवी के नेतृत्व में गांव के लोग शुक्रवार को तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान द्वारा गांव की गरीब महिला के साथ अन्याय किया जा रहा है।
प्रधान द्वारा उर्मिला पुत्री बाबू राम को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उर्मिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान हल्का लेखपाल से मिलकर के मेरा निवास प्रमाण पत्र नहीं बनाने दे रहे हैं। इसकी शिकायत हम लोगों द्वारा कई बार सक्षम अधिकारियों से की गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते आज हम ग्रामीण तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या को ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान दबंग व्यक्ति है। वह हमेशा अपनी ही मनमानी किया करता है। उर्मिला के पिता गांव के कोटेदार थे। जिनकी मृत्यु 13 अगस्त को हो गई। कोटेदार के पास मात्र तीन बेटियां हैं, जिसके चलते कोटा उनकी बेटियों को मिलना चाहिए। क्योंकि बेटियां इसी गांव में निवास करती हैं। कोटेदार की सारी जमीन उनकी तीनों बेटियों के नाम हो गई। कोटा के लिए दो बेटियों ने अपना सहमति प्रत्र भी दे दिया।दोनों बहनों ने आपसी सहमति उर्मिला को कोटा देने के लिए तैयार हैं। लेकिन ग्राम प्रधान कोटा लेने की नीयत से उर्मिला का निवास प्रमाण पत्र नहीं बनने दे रहा है। जबकि कुटुंब रजिस्टर में उर्मिला का नाम अंकित है। फिर भी लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिली भगत के चलते उर्मिला का निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। जब यह बात ग्रामीणों को पता चली तो ग्रामीणों ने उर्मिला की हक की लड़ाई लड़ने के लिए तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मांग की उर्मिला का निवास प्रमाण पत्र बनाया जाए और कोटा जो है उर्मिला को ही दिया जाए। इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने तहसीलदार शैलेश कुमार को जांच सौपते हुऐ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी तरह की हिला हवाली नहीं होनी चाहिए। निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस मौके पर चनफूल, निजामुद्दीन, मिलन, अनिल, सुनील, राजेश, राकेश, राजन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *