साथियों को लेकर रात में घूमता है, लोगों के दरवाजे से पशुओं की चोरी करता है

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के कछनिया की बाग में पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार पशु तस्कर रात में दोस्तों के साथ घूमता है। लोगों के प्रतिबंधित पशुओं की चोरी करके वध करता है और मांस की सप्लाई करता है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। घायल पशु तस्कर का इलाज चल रहा।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ बदमाश मो. सरफराज पुत्र मुस्तफा है। वह निजामाबाद थाने के मुइयां मकदूमपुर गांव का निवासी है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसपी ने बताया की दिनांक 12 अक्तूबर 2023 को उप निरीक्षक कैलाश सिंह यादव मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हुसैनाबाद से प्रतिबन्धित पशु की चोरी और वध करके बेचने वाला अभियुक्त ग्राम बेगपुर आयमा कछनिया बाग की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक कैलाश सिंह यादव मय हमराह कछनिया बाग पहुंचे तथा समय करीब पौने एक बजे कछनिया बाग की तरफ आ रहे मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किये। जिस पर अभियुक्त, मोटरसाइकिल घूमाकर भागना चाहा कि फिसलकर गिर गया और उठकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करना शुरु कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त मो. सरफराज पुत्र मुस्तफा निवासी मुइयां मकदूमपुर थाना निजामाबाद के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस, एक बाइक बरामद हुई। एसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं और मेरे साथी गांव में घूम फिरकर प्रतिबन्धित पशुओं की चोरी व वध करके उनकी मांस लोगों को बेच देते हैं। एसपी ने बताया कि घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस उससे हुई पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *